Digvijay Singh Viral Video : पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह की पुलिस से झूमा झटकी, देखें वीडियो

By
On:
Follow Us

भोपाल{Digvijay Singh Viral Video} – शुक्रवार को प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन थे । इस दौरान कई स्थानों से अलग अलग नजारे देखने को मिले । पर भोपाल में कुछ अलग देखने को मिला । भोपाल जिला पंचायत में बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित को अध्यक्ष बनवा दिया। बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग कराकर ऐन वक्त पर बाजी पलट दी। इस दौरान गहमागहमी का माहौल हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी भी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री​​​​​ दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट जाने की बात कही है।

इससे पहले करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा। ऐनवक्त पर कांग्रेस नेता नवरंग गुर्जर की पत्नी रामकुंवर गुर्जर, बिजिया राजौरिया और चंद्रेश राजपूत ने पाला बदल लिया। मंत्री भूपेंद्र सिंह-विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री अपनी गाड़ी में सदस्यों को लेकर पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे गुंडागर्दी बताया, तो मंत्रियों ने भी पलटवार किया। नए समीकरण बनने के बाद बीजेपी ने रामकुंवर गुर्जर को अध्यक्ष का कैंडिडेट घोषित किया, तो कांग्रेस ने रश्मि भार्गव को मैदान में उतारा। दोपहर ढाई बजे बाद अधिकृत घोषणा होते ही अध्यक्ष को लेकर तस्वीर भी साफ हो गई। अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया।

Source – Internet

Leave a Comment