कैफे में स्कूटी लेकर घुसी दीदी! वीडियो देख लोग बोले- “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है”, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी डांस करते हुए लड़के-लड़की का वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी बाजार में लोगों की अजीब हरकतों का वीडियो भी वायरल हो जाता है. इसके अलावा झगड़े और रील्स बनाते लोगों के वीडियो भी खूब वायरल होते रहते हैं. कुल मिलाकर पूरे दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अब एक ऐसा ही नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख स्विगी इंस्टामार्ट ने भी कमेंट कर दिया है.
ये भी पढ़े- Google पर गलती से भी Search न करे ये चीजे! वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
कैफे में घुसी स्कूटी!
वायरल हो रहा ये वीडियो किसी कैफे के बाहर का लग रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कैफे के बाहर बैठे हुए हैं. एक वेटर लोगों का ऑर्डर ला रहा है. तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सीधे स्कूटी लेकर कैफे के अंदर आ जाती है और वहां रखे गए एक बोर्ड से टकरा जाती है.
दरअसल, शुरुआत से ही लड़की का बैलेंस बिगड़ा हुआ था, क्योंकि वीडियो की शुरुआत में ही दिख रहा है कि स्कूटी का अगला पहिया हवा में है और लड़की स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी हुई है.
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सलमान खान का डुप्लीकेट! असली या नकली पहचान पाना मुश्किल
देखे वीडियो-
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर g_se_gyani_asli नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है – ‘हे दीदी’. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 लाख 13 हजार 132 लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट ने कमेंट करते हुए लिखा है – “10 मिनट की डिलीवरी के 9वें मिनट पर हूं.” वहीं, एक यूजर ने लिखा – “बोर्ड की गलती है, बीच में रखा ही क्यों है.” दूसरे यूजर ने लिखा – “इस रेस्टोरेंट को किसने यहां पार्क किया है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – “दीदी को बोर्ड पसंद नहीं आया.”
ध्यान दें: स्कूटी चलाते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. बिना लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों को तोड़कर गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है.
2 thoughts on “कैफे में स्कूटी लेकर घुसी दीदी! वीडियो देख यूज़र्स बोले- “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है””
Comments are closed.