Dhanteras 2022: इस धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का कर रहे प्लान तो दिन और मुहूर्त देख खरीदे गाड़ी वरना पड़ सकता है भारी

By
On:
Follow Us

Dhanteras 2022: इस साल दीवाली पर अच्छा शुभ मुहूर्त बन रहा जिसके चलते हमे किसी भी प्रकार का कोई भी भेद हमारे मन में नहीं होगा क्यकि हम हिन्दुओ का डेली सबसे बड़ा त्यौहार होता है जिसके चलते हमारे यह घरो की सफाई के साथ-साथ प्यूरी तरह की गन्दगी को साफ किया जाता है और हिन्दुओ के लिए इस त्यौहार पर हम इस बार की दीवाली 24 अक्टूबर2022 की मनाई गयी जिसके तहत ये सब कार्यक्रम किया जाता है प्रमुख त्योहार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. वहीं, धनतेरस 23 अक्टूबर को है. धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग खरीदारी करना शुभ समझते हैं. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है और भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बने रहती है. कई लोग धनतेरल पर वाहन खरीदने की योजना बनाते हैं. ऐसे में जरूरी है ये समझना कि किस समय पर वाहन खरीदना चाहिए.

Dhanteras 2022:

इस धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का कर रहे प्लान Planning to buy a car on this Dhanteras

Dhanteras 2022: इस धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का कर रहे प्लान तो दिन और मुहूर्त देख खरीदे गाड़ी वरना पड़ सकता है भारी

Dhanteras 2022:

धनतेरस के दिन यानी कि 23 अक्टूबर को पूरा दिन ही शुभ है. ऐसे में इस दिन किसी भी समय पर वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, पंचांग में ये देखकर गांठ बांद ले कि वाहन खरीदते समय राहुकाल नहीं होना चाहिए, क्योंकि राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

Dhanteras 2022:

दिन और मुहूर्त देख खरीदे गाड़ी वरना पड़ सकता है भारी Buy a car after seeing the day and time, otherwise it may be heavy

राहुकाल में न करे खरीददारी Do not do shopping during Rahukaal

Dhanteras 2022:

धनतेरस के दिन राहुकाल शाम 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा. ऐसे में जो भी इस दिन वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वह 4:30 से पहले या 6:00 बजे बाद गाड़ी, सोना-चांदी या अन्य खरीदारी करें. Read Also: Mahakal Lok Lokarpan : देखिये LIVE : धार्मिक नगरी उज्जैन में महकाल लोक का भव्य लोकार्पण,  शिवमय हुआ पूरा मध्यप्रदेश   

Dhanteras 2022: धनतेरस पर कर रहे हैं गाड़ी खरीदने का प्लान तो जान लें सही समय और शुभ मुहूर्त

कुछ न कुछ जरूर खरीदें buy something

धनतेरस के दिन खरीदारी जरूर करना चाहिए. कम से कम बर्तन की खरीदारी तो जरूर ही करनी चाहिए, क्योंकि इस दिन खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Leave a Comment