Dhan Price: PR धान के प्राइस में भयंकर तेजी सुनकर किसानो के चेहरे हुए रोशन जिसके चलते सरकार को हुई बेहद ख़ुशी

By
On:
Follow Us

Dhan Price: फ़सल कटने के बाद अब मंडियों में फसलों का आना शुरू हो चुका है. कैथल अनाज मंडियों में सबसे ज्यादा धान की आवक है. PR धान के भाव शनिवार को 2200 रुपये प्रति क्विंटल थे, जबकि रविवार को 100 रुपये बढ़ोतरी होने के बाद अब दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए है, वहीं 1509 के भाव 3300 रुपये हो चुके हैं.

Dhan Price:

PR धान के प्राइस में भयंकर तेजी Fierce rise in the price of PR paddy

Dhan Price: PR धान के प्राइस में भयंकर तेजी सुनकर किसानो के चेहरे हुए रोशन जिसके चलते सरकार को हुई बेहद ख़ुशी

Dhan Price:

किसानों को मिल रहे अच्छे भाव Farmers getting good prices

मुच्छल किस्म का धान भी 3100 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक बेचा जा रहा है. यदि पिछली बार के PR Paddy भाव की बात करें तो यह MSP (Minimum Sports Price) से भी कम मिल रहा था लेकिन इस बार शुरू से ही किसानों को धान के लिए अच्छे भाव मिल रहे हैं. अबकी बार किसानों को एमएसपी से भी ₹300 ज्यादा भाव मिल रहे हैं. इससे किसानों को अच्छा खासा Profit हो रहा है. पिछले साल 1509 धान के भाव 2700 से 2800 रुपये तक थे लेकिन इस बार भाव 400 से 500 रुपये तक ज्यादा मिल रहे हैं.

Dhan Price:

सुनकर किसानो के चेहरे हुए रोशन जिसके चलते Hearing this, the faces of the farmers were illuminated, due to which

Dhan Price:

फ़सल कटने के बाद अब मंडियों में फसलों का आना शुरू हो चुका है. कैथल अनाज मंडियों में सबसे ज्यादा धान की आवक है. PR धान के भाव शनिवार को 2200 रुपये प्रति क्विंटल थे, जबकि रविवार को 100 रुपये बढ़ोतरी होने के बाद अब दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए है, वहीं 1509 के भाव 3300 रुपये हो चुके हैं.

Dhan Price:

किसानों को मिल रहे अच्छे भाव Farmers getting good prices

मुच्छल किस्म का धान भी 3100 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक बेचा जा रहा है. यदि पिछली बार के PR Paddy भाव की बात करें तो यह MSP (Minimum Sports Price) से भी कम मिल रहा था लेकिन इस बार शुरू से ही किसानों को धान के लिए अच्छे भाव मिल रहे हैं. अबकी बार किसानों को एमएसपी से भी ₹300 ज्यादा भाव मिल रहे हैं. इससे किसानों को अच्छा खासा Profit हो रहा है. पिछले साल 1509 धान के भाव 2700 से 2800 रुपये तक थे लेकिन इस बार भाव 400 से 500 रुपये तक ज्यादा मिल रहे हैं. Read Also: Today Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल के आज 17 अक्टूबर के भाव

Dhan Price:

किसानो के चेहरे हुए रोशन जिसके चलते सरकार को हुई बेहद ख़ुशी The faces of the farmers were illuminated, due to which the government was very happy

Dhan Price:

मंडी में बढ़ गई है आवक The arrival has increased in the market

किसानों ने बताया कि संभावना है कि बासमति व 1121 के भाव भी तेजी आएगी . पिछले साल 1121 धान के भाव चार हजार रुपये व बासमति के भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक मिले थे. किसानों को उम्मीद है कि इस बार दोनों किस्मों के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है. नई अनाज मंडी एसोसिएशन के Chairman धर्मपाल कठवा़ड़ ने बताया कि मंडी में आवक बढ़ गई है. इस बार पीआर धान की Demand ज्यादा है जिस कारण भाव भी तेज हो रहे हैं. पिछले हफ्ते भाव कुछ कम हो गए थे, लेकिन अब किसानों को अच्छे Rate मिल रहे हैं.

Dhan Price:

अब उठाने में नहीं है कोई भी समस्या There is no problem in lifting now

पुरानी अनाज मंडी Association के प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया ने बताया कि फिलहाल धान का Season चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में एकदम से धान की आवक होने से थोड़ी परेशानी हुई थी क्योंकि मंडी शहर के बीचोबीच है इसीलिए Jam की समस्या उत्पन्न हो रही थी. लेकिन, अब उठान में भी कोई Problem नहीं है. अब उठान भी ठीक चल रहा है और भाव भी अच्छे मिल रहे हैं जिससे किसानों को भी फायदा हो रहा है.

Leave a Comment