किंग कोबरा: एक तरफ जहां कई लोगों को सांपों के नाम से ही डर लगने लगता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांपों से बिना डरे उनकी मदद (Help) करने में विश्वास रखते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. कई लोगों को इस वीडियो (Trending Video) को देखकर अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है.
धांसू किंग कोबरा को प्यास से तड़पता देख पानी पिलाने पंहुचा सख्स Seeing Dhansu King Cobra suffering from thirst, a man reached for water
धांसू किंग कोबरा को प्यास से तड़पता देख पानी पिलाने पंहुचा सख्स तो इंसान का रूप धारण कर दिया ऐसा वरदान जिसे सुन…..
सांप को लगी प्यास snake is thirsty
सांपों की कई प्रजातियां (Species) होती हैं जिनमें से ज्यादातर सांपों में जहर नहीं होता है लेकिन कुछ सांप इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि उनके जहर की एक बूंद पलभर में किसी की जिंदगी तहस-नहस करने के लिए काफी है. आपको बता दें कि सांप (Snake) पानी भी पीते हैं यानी सांपों को भी इंसानों की तरह प्यास लगती होगी. पहले आप इस वायरल वीडियो को देखें… Read Also: धरती लोक वाशी क्यों करते है नाग देवता से छेड़खानी फिर खानी पड़ती है मुँह की अब करते है ऐसा देखिये अनोखा किस्सा जिससे रौंगटे होंगे खड़े
सख्स तो इंसान का रूप धारण कर दिया ऐसा वरदान जिसे सुन A man has assumed the form of a human being, such a boon that he can listen
शख्स ने पिलाया पानी man drink water
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) को पानी पिला रहा है. जिस तरह से कोबरा पानी पी रहा है, वो देखकर लग रहा है कि सांप काफी ज्यादा प्यासा था. शख्स का इस तरह से सांप को बोतल से पानी पिलाना और कोबरा का हमलावर (Attacker) न होना, इस बर्ताव को देखकर कई लोग इन्हें दोस्त कह रहे हैं. बहुत से लोग वीडियो देखकर खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
सख्स तो इंसान का रूप धारण कर दिया ऐसा वरदान जिसे सुन A man has assumed the form of a human being, such a boon that he can listen
वीडियो हुआ वायरल video went viral
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. अब तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग शख्स को बहादुर कहते दिखाई दिए. कुछ ने शख्स को देखकर कहा कि इंसानियत अभी भी बाकी है.