Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नाइटक्लब में दिखने के आरोपों के बाद सामने आई FBI डायरेक्टर पटेल के काम के घंटे की डिटेल

By
On:

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के डायरेक्टर काश पटेल इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों उनके काम करने पर सवाल खड़े किए गए थे. पूर्व एफबीआई काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारी फ्रैंक फिग्लुज़ी ने कहा था कि काश पटेल को नाइट क्लबों में अधिक देखा जाता है और वो अपने लास वेगास स्थित घर से भी काम करते हैं.

इसी के बाद अब एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो का बयान सामने आया है. डैन ने काश पटेल की लीडरशिप स्टाइल और काम पर उठाए गए सवालों का खंडन करते हुए कहा कि वो प्रतिदिन 13 घंटे काम करते हैं. वो सुबह 6 बजे ऑफिस आते हैं और शाम 7 बजे ऑफिस से घर जाते हैं.

कितने घंटे करते हैं काश पटेल काम

डिप्टी डायरेक्टरडैन बोंगिनो ने कहा कि उनका और काश पटेल का ऑफिस काफी करीब है. बोंगिनो ने कहा कि काश पटेल सुबह 6 बजे कार्यालय पहुंचते हैं और शाम 7 बजे से पहले नहीं निकलते हैं. बोंगिनो ने कहा कि वह सुबह 7.30 बजे कार्यालय जाते हैं, क्योंकि वो जिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं और अपने अपार्टमेंट जिम में जाते हैं.

काश पटेल पर लगे कई आरोप

काश पटेल के ऑफिस टाइमिंग का खुलासा इस समय कोई मामूली बात नहीं है. दरअसल, यह खुलासा इस बीच हुआ है जब काश पटेल के ऑफिस में काम करने पर सवाल उठाए गए हैं. एफबीआई निदेशक पर हाल ही में अपनी नौकरी में रुचि न लेने का आरोप लगाया गया था. एफबीआई के एक पूर्व स्टाफ सदस्य ने दावा किया था कि काश पटेल को ऑफिस से ज्यादा नाइट क्लबों और खेल आयोजनों में देखा जाता है, और उन्होंने अपनी सुविधा के अनुरूप दैनिक और साप्ताहिक बैठकों का समय बदल दिया है, क्योंकि वह ज्यादातर अपने लास वेगास स्थित घर से काम करते हैं.

कौन हैं काश पटेल?

इस दावे को एफबीआई के अंदरूनी सूत्रों ने निराधार बताया. कश्यप ‘काश’ पटेल को इस साल फरवरी में एफबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. साल 1980 में न्यूयॉर्क में गुजराती पेरेंट्स के घर जन्मे पटेल ने अमेरिका लौटने से पहले अपने शुरुआती कुछ साल पूर्वी अफ्रीका में बिताए. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लॉन्ग आइलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से पूरी की.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News