Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देसी जुगाड़ से ड्रम और मोटर से बना दी जोरदार वॉशिंग मशीन जुगाड़ देख इंस्टाग्राम यूजर हुए फैन।

By
On:

सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक नीले रंग के पानी के ड्रम में अपने आप कपड़े धुल रहे हैं, वो भी एक मोटर की मदद से। जी हां, किसी ने जुगाड़ से इस वॉशिंग मशीन को क्रिएट किया है, जिसे देखकर पब्लिक बनाने वाले की फैन हो गई है।

देसी जुगाड़ से ड्रम और मोटर से बना दी जोरदार वॉशिंग मशीन जुगाड़ देख इंस्टाग्राम यूजर हुए फैन।

हाथ से कपड़े धोना ठंड के मौसम में सबसे मुश्किल काम बन जाता है। भाई साहब! हाथ सुन्न हो जाते हैं। इसलिए सर्दियों में वॉशिंग मशीन की अहमियत बढ़ जाती है। लेकिन सब तो वॉशिंग मशीन नहीं खरीद सकते, इसलिए कुछ लोग जुगाड़ से कमाल कर लेते हैं।

यहां देखें देसी जुगाड़ का वायरल क्लिप

इंटरनेट पर एक ऐसा ही कमाल का जुगाड़ वायरल हो रहा है। हो सकता है कि आप यह वीडियो पहले देख चुके हैं। अगर नहीं देखा तो यह फटाक से देख लीजिए। इस मशीन को पब्लिक ने ‘देसी वॉशिंग मशीन’ का टाइटल दिया है। क्योंकि भैया… इस मशीन को पानी के नीले वाले ड्रम और मोटर से बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Desi Jugaad – बच्चे ने फल बेचने के लिए लगाया देशी दिमाग, लोगो की लग गई लाइन,

देसी वॉशिंग मशीन 150+ लीटर्स…

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @gamhasahani141 से पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 14.5 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 2 लाख 83 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, दो हजार से ज्यादा यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा – वॉशिंग मशीन 150+ लीटर्स। दूसरे ने कहा कि कोई बोल सकता है कि इंडिया में टैलेंट नहीं है। इसी तरह से अन्य ने कहा कि बिजली का बिल 10 हजार महीना आएगा। जबकि वॉशिंग मशीन 15 हजार की आती है। वहीं एक ने मौज लेते हुए लिखा कि इसमें कम्बल सही धुलेंगे। वैसे इस जुगाड़ को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News