Desi Jugaad: ईंट और टेबल फैन की मदद से शख्स ने बना दिया देसी AC, वीडियो देख दंग रह जाओगे। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया अनोखा देसी जुगाड़, देखे वायरल वीडियो। गर्मी का मौसम चल रहा है, हर कोई अपने-अपने स्तर पर गर्मी से बचने का इंतजाम कर रहा है. ऐसे में जो लोग AC लगा सकते हैं वो तो गर्मी से काफी अच्छी तरह से लड़ रहे हैं और सुकून की नींद सो रहे हैं. लेकिन AC लगवाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. AC भी महंगा आता है और उससे आने वाला बिजली का बिल जेब पर और भी भारी पड़ जाता है.
ये भी पढ़े- दो विशालकाय सांडो की लड़ाई के बीच घुस आया ऑटोवाला! फिर जो हुआ…देखे वीडियो
ऐसी स्थिति में जो लोग AC नहीं खरीद पाते वो दिमाग लगाकर सस्ते AC का जुगाड़ करते हैं और उसे घर पर ही बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ईंटों की मदद से घर पर AC बना लिया और हवा के लिए टेबल फैन का इस्तेमाल किया. आइए जानते हैं वीडियो में क्या खास है.
Desi Jugaad: ईंट और टेबल फैन की मदद से शख्स ने बना दिया देसी AC
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने ईंट और टेबल फैन की मदद से AC बनाया है. शख्स ने सबसे पहले ईंटों को पानी के टब में रखा है और उसके ऊपर पानी के पाइप से पानी बहा रहा है. इस ईंटों के ठीक पीछे हवा के लिए शख्स ने एक टेबल फैन लगा रखा है, टेबल फैन से निकलने वाली हवा जितनी जल्दी पानी में भीगती है. ईंटों से टकराते ही वो हवा ठंडी हो जाती है. ये बिल्कुल कूलर की तरह ही काम कर रहा है. मगर इंस्टाग्राम पोस्ट में इसे AC नाम दिया गया है. वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई जुगाड़ वीडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपनी साइकिल के पहिए से गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन बना ली थी.
ये भी पढ़े- झाड़ू लगाने के लिए महिला ने किया आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हक्के-बक्के
देखे वीडियो-
वीडियो को @switchekosustainbality नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं वीडियो को 1 लाख 46 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. ऐसे में यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा… सच है कि ठंडी हवा के साथ-साथ मिट्टी की खुशबू भी आएगी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा… टेबल फैन का बिल, पानी की पंप का बिल और पानी का बिल मिलाकर AC के बिल के बराबर ही हो जाएगा. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… इसे पंखे के पीछे रखोगे तो ज्यादा हवा आएगी.
2 thoughts on “Desi Jugaad: ईंट और टेबल फैन की मदद से शख्स ने बना दिया देसी AC, वीडियो देख दंग रह जाओगे”
Comments are closed.