Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शाहरुख खान की ‘किंग’ में दीपिका पादुकोण की एंट्री, सुहाना की मां का निभाएंगी रोल

By
On:

KING: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'KING' को लेकर हर दिन नई-नई अपडेट्स सामने आ रही है. फिल्म के जरिए जहां एक्टर की बेटी सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी. वहीं अब खबरें हैं कि इस फिल्म में खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो चुकी हैं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस फिल्म में बेहद अहम रोल में दिखेंगी.

'KING' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल?
दरअसल, एक खबर के अनुसार अब 'KING' में एक बार फिर शाहरुख खान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दीपिका पादुकोण एक्टर की बेटी सुहाना खान की मां का रोल निभाती हुई नजर आएंगी. दीपिका का रोल फिल्म में काफी काफी इंपोर्टेंट होने वाला है.

इन फिल्मों में साथ दिखे दीपिका-शाहरुख
जानकारी ये भी है कि दीपिका पादुकोण ने भी इस रोल के लिए हामी भर दी है. वहीं इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म 'पठान' और 'जवान' में देखने को मिली थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अगर दीपिका 'KING' में नजर आती हैं. तो ये शाहरुख के साथ उनकी छठी फिल्म होने वाली है.

क्या होगी 'KING' की कहानी?
बात करें शाहरुख खान की 'KING' की इसकी कहानी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बिच्छू' से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. जिसमें शाहरुख और सुहाना अपना बदला लेते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है. वहीं फिल्म अगले साल यानि 2026 के आखिर में रिलीज की जाएगी.

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे शाहरुख और दीपिका
वहीं इससे पहले शाहरुख खान को फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. जिसमें वो तापसी पन्नू और विक्की कौशल संग नजर आए थे. वहीं दीपिका की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि' में नजर आई थी. जिसमें अभिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार्स भी थे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News