Death Body : भारत भारती मे सड़क किनारे नाली में मिला युवक का शव

By
On:
Follow Us

पाढर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बनाया शव पंचनामा

बैतूल – समीपस्थ ग्राम भारत भारती में सड़क किनारे एक शव नाली में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पाढर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा बनाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पाढर पुलिस चौकी प्रभारी बीपी मौर्य ने बताया कि आज सुबह भारत भारती में एक शव नाली में पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना प्रारंभ की।

श्री मौर्य ने बताया कि शव की शिनाख्त अमर धुर्वे पिता घमर सिंह 35 निवासी सदर के रूप में की गई है। श्री मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था जिससे पत्नी चार माह से अलग रही थी।

मृतक घर से यह कहकर निकला था कि वह पत्नी से मिलने जा रहा है लेकिन चार दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं था। रविवार को उसका शव भारत भारती में तीन फीट चौड़ी नाली में पड़ा मिला। मृतक के हाथ-पैर और सिर सहित शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और पत्नी जिस मकान में रह रही है उसके मकान मालिक से पूछताछ की गई। कल शाम को पत्नी के घर नशे में मृतक गया था। पुलिस आगे की विवेचना करने में जुट गई है।

Leave a Comment