Death : सात दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, बीड़ी लेने गया था घर से

By
On:
Follow Us

मुलताई-थाना क्षेत्र के ग्राम पारेगाव निवासी एक युवक का शव गांव के कुएं में पड़ा हुआ मिला है। यह युवक 7 दिन पहले घर से बीड़ी माचिस लाने के लिए निकला था, लेकिन पिछले 7 दिनों से इसका कोई अता-पता नहीं था।

बताया जा रहा है कि चिन्ध्या पुत्र झूमर कुमरे ( 45 साल) 18 मई की शाम घर से बीड़ी- माचिस लेने के लिए निकला था।18 मई की रात से वह घर नहीं आया था। मृतक के भाई को चेतु कुमरे ने बताया कि गांव सहित रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला।

20 मई को पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। आज मंगलवार चिन्ध्या का शव गांव के कुएं में पड़ा मिला।जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।शव पूरी तरह से सड़ चुका था, पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भेजा है।

मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतक के दो बच्चे हैं, मृतक मजदूरी का काम करता था एवं उसकी मानासिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

Leave a Comment