Dates Laddu Recipe – इतनी आसानी से बनाएं खजूर के लड्डू, सर्दियों खाने के हैं कई लाभ  

By
On:
Follow Us

Dates Laddu Recipeइस समय भारत में सर्दियों का दौर शुरू हो गया है ऐसे में सभी खुद को ठण्ड से बचाने हर प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में हम कोशिश करते हैं की कुछ ऐसा खाएं जो सीधा हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखे। सर्दियों से बचने के लिए हमारे पूर्वज कई तरह के लड्डू बनाते थे जिनमे से एक है खजूर का लड्डू। 

सर्दियों में फायदेमंद लड्डू लोगों को भी पसंद होते हैं, जो स्वाद में भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं। शरीर को उर्जा देने के साथ गर्म रखने के लिए खजूर के लड्डू (Khajoor Ke Laddu) भी बेस्ट मानें जाते हैं। खजूर की तासीर गर्म होती है जिसका कारण सर्दियों में इससे बना लड्डू कई तरह से लाभ देता है। आइए आपको खजूर के लड्डू बनाने की आसान विधि (Khajoor Ke Laddu Ki Recipe) बताते हैं।

ये भी पढ़ें – एक किलोमीटर पटरी बिछाने में ही खर्च हो जाते हैं इतने करोड़, और जाने 

Dates Laddu Ingredients in Hindi | Dates Laddu Recipe

  • 200 ग्राम खजूरगेंहू का आटा (1/2 कप )
  • बादाम (2 बड़े चम्मच)
  • काजू (1 बड़ा चम्मच)
  • किशमिश (1 बड़ा चम्मच)
  • पिस्ता (1 बड़ा चम्मच)
  • मखाना (1 बड़ा चम्मच कटा हुआ)
  • घी (1 बड़ा चम्मच)
  • कद्दूकस किया नारियल (2 बड़े चम्मच)

Dates Laddu Recipe in Hindi | Dates Laddu Recipe

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – कार्यक्रम को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव भक्तों से की अपील देखें वीडियो

खजूर का लड्डू बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले 200 ग्राम के करीब खजूर लें। इन्हें साफ कर लें और फिर अंदर की बीज निकाल कर सिर्फ गूदे अलग करें। इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई रखें और गर्म होने पर 1 बड़ा चम्मच घी डालें। इसके बाद इसमें कद्दूकस किया नारियल और सभी ड्राई फ्रूट्स डालकर 1 से 2 मिनट तक भून लें। अब इसे एक प्लेट में निकालकर अलग रख लें।इसके बाद कढ़ाई में फिर से घी डालें। अब इसमें 1/2 कप आटा डालें और लगातार चलाते रहें जब तक इसका रंग भूरा ना हो जाए। अब इसे एक बर्तन में निकाल कर अलग रख दें। इसके बाद खूजर को ब्लेंडर में पीस लें और फिर कढ़ाई में डालकर थोड़ी देर तक पकाएं। अब एक परात या बड़ी थाली में सभी सामग्री को डालकर पहले अच्छे से मिक्स करके छोड़ दें। जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथों की मदद से लड्डू का आकार दें और रख दें। इस तरह से खजूर का लड्डू बनकर तैयार हो जाएगा।

Source – Internet 

Leave a Comment