Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का खतरनाक स्टंट, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का खतरनाक स्टंट, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं. वीडियो में एक महिला को हाई-स्पीड बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़े- Viral Video: बेटे ने दिया पिता को अनोखा सरप्राइज! लेकिन बदले में मिला चौंकाने वाला तोहफा

वायरल वीडियो में ये महिला बिना हैंडल पकड़े हुए तेज रफ्तार से चल रही यामहा RX100 बाइक को चला रही है. पीली टी-शर्ट, काली पैंट और धूप का चश्मा पहने हुए ये महिला बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के गाने “आंखों में बस हो तुम” पर हाथों से इशारे करते हुए स्टंट दिखा रही है. हद तो तब हो जाती है, जब हडपसर इलाके के पास चलती बाइक से ही वो एक गुलाब निकालकर कैमरे के सामने दिखाती है.

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर काफी गुस्से में हैं. वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल @peepoye_ ने लिखा, “सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह के खतरनाक बाइक स्टंट्स का बढ़ना चिंताजनक है. लाइक्स के लिए जिंदगी को दांव पर लगाना सही नहीं है. अभी हाल ही में हाइवे पर भी एक लड़की को स्टंट करते देखा गया!

@PuneCityPolice कृपया ध्यान दें! इस तरह के हरकतों से ना सिर्फ वो खुद खतरे में पड़ती हैं बल्कि राहगीरों को भी खतरा होता है. हमने ऐसा ही लापरवाही भरा गाड़ी चलाना पोर्श मामले में और कई सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों को देखा है. अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो ऐसे खतरनाक स्टंट्स जानलेवा हादसों का कारण बन सकते हैं. प्रशासन को ऐसे गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.”

ये भी पढ़े- न ऑटो न टैक्सी! अनोखा तरीका अपनाकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, जिसे देख उड़ जायेगे आपके होश

17 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की आलोचना की है. एक यूजर ने कमेंट किया, “पुणे में दोपहिया वाहन चालक सबसे खराब हैं. हेलमेट कभी नहीं पहनते और टेढ़े-मेढ़े तरीके से गाड़ी चलाते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इस लड़की के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? उसे एक तरफ बैठकर बाइक चलाने पर निबंध लिखने के लिए कहें?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज के युवाओं में बहुत सारे हुनर हैं लेकिन खुद को सही तरीके से पेश करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं. उन्हें अपनी कला को दिखाने के लिए सुरक्षित जगह की जरूरत है. ऐसी जगह होनी चाहिए जहां वे अपनी या दूसरों की जान जोखिम में डाले बिना स्टंट कर सकें. पुलिस और RTO को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”

गौरतलब है कि पिछले महीने बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स द्वारा खतरनाक बाइक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. वीडियो में शख्स इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बाइक पर खड़ा दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर पुलिस ने उस शख्स का चालान काट दिया था.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का खतरनाक स्टंट, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News