Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video: नदी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने बोल दिया हमला, खतरनाक दृश्य हुआ वायरल,

By
On:

Magarmach Ka Video: नदी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने बोल दिया हमला, खतरनाक दृश्य हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो हमेशा ही ध्यान खींचते हैं। कभी-कभी शेर, तेंदुआ या मगरमच्छ जैसे जानवरों संबंधित वीडियो भी मिलते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मगरमच्छ ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला किया। जो दृश्य इस वीडियो में दिखाई गया है, वह काफी भयानक है। लोगों को इस वीडियो के देखने के बाद डर और चौंकने का अनुभव हो रहा है। इस पर उनके रिएक्शन और पोस्ट भी साझा किए जा रहे हैं।

Magarmach Ka Video: नदी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने बोल दिया हमला, खतरनाक दृश्य हुआ वायरल,

Magarmach Ka Video – एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को नदी में तैरते हुए देखा जा रहा है। वह तैरने का मजा ले रहा है। जब वह नदी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है, तो अचानक एक मगरमच्छ उसकी तरफ धावा बोल देता है। मगरमच्छ उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन आदमी की चालाकी से वह उसके हमले से बच जाता है। उसने मगरमच्छ को धक्का देकर भाग निकला और पानी से बाहर आ गया। इस हमले में आदमी को कुछ चोटें आईं।

ये भी पढ़े – Uncle ka Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट करते अंकल का वीडियो जमकर हुआ वायरल, देख उड़ जायगे होश,

मगरमच्छ के हमले का वीडियो –

ये भी पढ़े – Dulha Dulhan ka Video: घर वालो ने दूल्हे पर मिर्च पाउडर फेंक दुल्हन को कर लिया किडनैप, देख वीडियो –

वो अपने जख्मों को लोगों को दिखाता नजर आ रहा है. अभी तक आपने मगरमच्छ को आपने जानवरों को दबोचते हुए देखा होगा. लेकिन इस बार उसने शख्स पर ही हमला कर दिया. इस वीडियो को @Am_Blujay नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो को 46 लाख लोगों ने अभी तक देखा है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News