पहले दिन नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने किया गरबा
Dandiya Festival: बैतूल। नवरात्रि पर्व पर बच्चों को धार्मिक संस्कार देने के उद्देश्य से आरडी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अनंत गरबा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। 5 और 6 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में पहले दिन नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चे गरबा महोत्सव के प्रतिभागी बने और बच्चों ने इस आयोजन का जमकर आनंद उठाया। गरबा-डांडिया के शुभारंभ अवसर पर विधायक हेमंत खण्डेलवाल की माताजी श्रीमती कांतिदेवी खण्डेलवाल एवं आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार गरबा-डांडिया की प्रस्तुति दी।

नागपुर की आर्केष्ट्रा ने बांधा समा
आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि दो दिवसीय अनंत गरबा एवं डांडिया महोत्सव में नागपुर की लाइव आर्केस्ट्रा मेलोडी मेकर के कलाकारों के द्वारा गरबा महोत्सव में देवी गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। इन कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर प्रतिभागी गरबा-डांडिया खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज दूसरे दिन 3 से 12 कक्षा के बच्चे और उनके अभिभावक आयोजन में शामिल होंगे और गरबा महोत्सव का आनंद उठाएंगे।
डायरेक्टर ने भी किया गरबा

आरडी पब्लिक स्कूल के अनंत गरबा एवं डांडिया महोत्सव में बच्चों के साथ उनके अभिभावक और स्कूल की महिला शिक्षकों ने भी डांडिया खेला। इस दौरान प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उनके साथ गरबा खेला। श्रीमती खण्डेलवाल के शामिल होने से सभी का उत्साह दोगुना हो गया था।
आयोजन की हुई सराहना

आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित गरबा-डांडिया महोत्सव को लेकर ना सिर्फ स्कूल के बच्चे बल्कि पालकों ने भी सहभागिता करते हुए पूरा आनंद उठाया। पालकों का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को धार्मिक संस्कृति से भी परिचित होते हुए जुडऩे का अवसर मिलता है जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी रूचि बढ़ती है। पालकों ने आयोजन की मुक्त कण्ठ से सराहना की है।