Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dadi Ne Diya Poti Ko Janm – विज्ञान का ऐसा चमत्कार जिसे सुन कर हो जाएंगे हैरान, दादी की कोख से जन्मी पोती  

By
On:

Dadi Ne Diya Poti Ko Janmजैसे जैसे दुनिया ने तरक्की की है वैसे ही विज्ञान ने भी तरक्की की है विज्ञान ने आज इस स्तर पर तरक्की कर ली है। इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई जिसमे बताया जा रहा है की एक दादी की कोख से पोती जन्मी है जिसे सुन कर सभी हैरान है। इसे विज्ञान की तरक्की ही कहेंगे की एक महिला ने अपने बेटे की संतान को जन्म दिया है और यह सब सरोगेसी से संभव हुआ है.

अपनी पोती को दिया जन्म(Dadi Ne Diya Poti Ko Janm

दरअसल, यह घटना अमेरिका के उटाह की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां की 56 साल की महिला नैन्सी हॉक ने अपने ही बेटे-बहू की पांचवी संतान को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि सरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म देने का फैसला इसलिए करना पड़ा, क्योंकि उनकी बहू कैंब्रिया की ऐसी सर्जरी हुई  अब बच्चा पैदा नहीं हो सकता है. 

बच्चे के जन्म के बाद महिला के बेटे ने कहा कि कोई भी अपनी मां को इस तरह नहीं देख पाता है. लेकिन मुझे यह देखने का मौका मिला कि मेरी मां ने मेरी बच्ची को जन्म दिया. मेरे लिए यह बहुत ही खुशी का पल है. उन्होंने पूरे नौ घंटे तक लेबर दर्द को सहते हुए स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है. 

यह भी बताया गया कि बच्चे का नाम प्रेग्नेंसी के दौरान ही रख दिया गया था. प्रेग्नेंसी के दौरान नैन्सी ने सपने में ‘हन्ना’ नाम सुना था, इसलिए बच्ची का नाम हन्ना रखा है, जिसका मतलब खूबसूरत होता है बता दें कि महिला के बेटे और बहू के पहले से चार बच्चे हैं, जिन्हें खुद कैंब्रिया ने पैदा किया था. कपल अपने परिवार को और बढ़ाना चाहता था इसलिए ऐसा किया गया.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News