Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सायबर सेल ने 112 गुम मोबाईलों को खोजकर आवेदकों को लौटाया

By
On:

बैतूल-पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में सायबर सेल बैतुल ने जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया। सायबर सेल द्वारा वर्ष 2023-2024 में विभिन्न जिलों जैसे हरदा, नर्मदापुरम, और बैतुल से कुल 112 एन्ड्रॉइड मोबाईल्स, जिनकी कीमत लगभग ₹22,09,756 (बाईस लाख नौ हजार सात सौ छप्पन रुपये) है, बरामद किए गए और उन्हें आवेदकों को पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा लौटाया गया।

ये भी पढ़े- एमपीआरडीसी के टोल प्लाजा पर नहीं है फास्टैग सुविधा, नियमों का नहीं हो रहा पालन, नगद ली जाती है राशि

जिला पुलिस और सायबर टीम आम जनता से अपील करती है कि वे बाजारों और हाट में अपने मोबाईल फोन को सुरक्षित रखें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सावधानीपूर्वक रखें। कभी भी अपने मोबाईल को लापरवाही से न रखें।

ये भी पढ़े- एचएमटी फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, उद्योग विभाग की उदासीनता का उठाया जा रहा फायदा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल में उपनिरीक्षक कविता नागवंशी, आर. राजेन्द्र धाड़से, आर. दीपेंद्र सिंह, आर. बलराम राजपूत, और आर. चंद्रपाल सरयाम ने मोबाईल सर्चिंग और त्वरित कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News