Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दो साल बाद पहली बार घटे नेचुरल गैस के दाम, CNG-PNG के मोर्चे पर ग्राहकों को जल्द मिलेगी राहत

By
On:

देश के लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है. नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती की गई है. सरकार ने दो साल बाद सीएनजी और रसोई गैस के लिए इस्तेमाल होने वाली नेचुरल गैस की कीमत कम कर दी है. यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतों में कमी के कारण हुई है. पेट्रोलियम मंत्रालय की यूनिट PPAC के अनुसार ONGC गैस की कीमत 6.75 डॉलर प्रति mmBtu से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति mmBtu कर दी गई है. यह गैस सीएनजी और रसोई गैस बनाने में इस्तेमाल होती है.

क्या है नियम?

अप्रैल 2023 में सरकार ने गैस की कीमत तय करने का नया नियम बनाया था. इसके तहत गैस की कीमत हर महीने कच्चे तेल और गैस की औसत आयात कीमत के 10% पर तय होती है. इसमें न्यूनतम कीमत 4 डॉलर और अधिकतम 6.5 डॉलर प्रति mmBtu रखी गई थी. हर साल अप्रैल में अधिकतम कीमत 0.25 डॉलर बढ़ती है. इस साल अप्रैल में अधिकतम कीमत 6.75 डॉलर हो गई थी. पिछले दो साल में गैस की कीमत 7.29 से 9.12 डॉलर प्रति mmBtu के बीच रही. लेकिन अधिकतम कीमत के नियम के कारण यह 6.5 डॉलर पर ही रही.

इन कंपनियों को होगा फायदा

मई में तेल की कीमतें कम होने से गैस की कीमत 6.93 डॉलर थी. लेकिन अधिकतम कीमत 6.75 डॉलर के कारण कस्टमर को यही कीमत देनी पड़ी. अब मई में तेल की औसत कीमत 64 डॉलर होने से गैस की कीमत 6.41 डॉलर तय की गई है. यह कीमत 1 जून से 30 जून 2025 तक लागू रहेगी. यह गैस शहरों में सीएनजी और रसोई गैस के लिए इस्तेमाल होती है.

इंद्रप्रस्थ गैस और अदानी-टोटल गैस जैसी कंपनियों को इससे फायदा होगा. हालांकि गैस की कीमत हर छह महीने में तय होती थी. लेकिन अब यह हर महीने बदलती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के KG-D6 जैसे मुश्किल क्षेत्रों की गैस की कीमत 10.04 डॉलर प्रति mmBtu तय की गई है. यह पहले 10.16 डॉलर थी. इस कमी से सीएनजी और रसोई गैस सस्ती हो सकती है.

पिछले 10 महीनों के LPG कीमतों का ब्योरा

तारीख घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो)
1 मई 2025 ₹850.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,747.50 (-14.50)
1 अप्रैल 2025 ₹850.50 (+50.00) ₹1,762.00 (-39.50)
1 मार्च 2025 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,801.50 (+6.00)
1 फरवरी 2025 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,795.50 (-7.00)
1 जनवरी 2025 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,802.50 (-14.50)
1 दिसंबर 2024 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,817.00 (+16.50)
1 नवंबर 2024 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,800.50 (+62.00)
1 अक्टूबर 2024 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,738.50 (+48.50)
1 सितंबर 2024 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,690.00 (+39.00)
1 अगस्त 2024 ₹800.50 (कोई बदलाव नहीं) ₹1,651.00 (+14.50)

सोर्स: इंडियन ऑयल

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News