Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Current Lagne Se Maut : TV चालू करने गए बच्चे को लगा करंट, हो गई मौत  

By
On:

बैतूल – Current Lagne Se Maut -हमलापुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे 12 साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की हमलापुर निवासी विशाल पिता रमेश सावे उम्र 12 वर्ष स्कूल से घर आया और दोपहर मे टीवी चालू करने गया उसी समय उसे जोरदार करंट लग गया।

Current Lagne Se Maut

जब विशाल की बहन ने उसे देखा तो तुरंत अपने घर वालों को बुलाया और बच्चे की हालत को देखते हुए पहले तो बांस की मदद से तार हटाया और बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए निकले। अस्पताल पहुंचने के पहले ही बालक की मृत्यु हो गई।

Current Lagne Se Maut

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के माता और पिता मजदूरी का काम करते हैं जो आज सोयाबीन की कटाई करने के लिए गए हुए थे घर में उसकी बहन और बालक थे तभी यह घटना घटित हो गई। फिलहाल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News