अदरक की खेती से कमाई जा सकती है लाखों रुपये
कम समय में अदरक की खेती से बन जाओगे मालामाल, इस आसान तरीके से करे खेती होगी भरपूर पैदावार, अदरक की खेती से काफी पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि इसकी मांग साल भर हर घर में बनी रहती है। लेकिन किसी भी खेती से अच्छा मुनाफा पाने के लिए सही समय और सही किस्म का चुनाव करना जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस समय कौन सी अदरक की किस्म की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है।
इन किस्मों की अदरक जुलाई-अगस्त में देगी पैदावार
अगर आप इस समय अदरक की खेती करते हैं तो आपको बता दें कि जुलाई-अगस्त में ‘अथिरा’ अदरक की खेती करके अच्छी पैदावार के साथ काफी पैसा कमाया जा सकता है। इस किस्म की अदरक को तैयार होने में 220-240 दिन का समय लगता है।
अदरक की खेती से होगी भरपूर कमाई
साथ ही आपको बता दें कि इसकी खेती एक एकड़ में करने पर लगभग 83-93 क्विंटल अदरक का उत्पादन किया जा सकता है। यानी सही समय और सही किस्म की अदरक की खेती करके अच्छी पैदावार के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की जा सकती है।
अदरक की खेती बना देगी गरीब चंद से अमीरचंद
अदरक की इन किस्मों की खेती कर बनें लाखपति, जानिए कैसे अथिरा के साथ-साथ सुरुचि भी अदरक की अच्छी किस्म है, जिससे कम समय में मजबूत पैदावार के साथ अच्छी कमाई की जा सकती है। सुरुचि 200-220 दिनों में तैयार हो जाती है और लगभग एक एकड़ में 4 टन तक पैदावार ले सकती है। इसके अलावा नदिया और सुप्रभा को भी अदरक की अच्छी किस्में माना जाता है, जो कम समय में ज्यादा पैदावार दे सकती हैं।
1 thought on “कम समय में अदरक की खेती से बन जाओगे मालामाल, इस आसान तरीके से करे खेती होगी भरपूर पैदावार”
Comments are closed.