बैतूल:- बैतूल जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम भड़ूस से एक मामला सामने आया है जहाँ 2 सगे भाइयों में जमकर मारपीट हो गई । दरअसल कल जब दोनों भाई खेत में भैंस चराने पहुंचे तो बहस शुरू हो गई और इतनी बढ़ गई की उसने विवाद का रूप ले लिया फिर क्या दोनों भाइयों के बीच जमकर लाठी, डंडे, पत्थर चले जिससे दोनों को ही गंभीर चोट आई और उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भड़ूस निवासी भगवान दास पंडाग्रे 48 वर्ष और गोविंद पंडाग्रे 45 वर्ष आपस में सगे भाई हैं। इनके परिजनों का कहना है की पहले भी 2-3 बार विवाद हो चूका है और इस बार विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों को सर में गंभीर चोट आई है और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है।
Recent Comments