बैतूल (सांध्य दैनिक ख़बरवाणी) – जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में जिस बुजुर्ग का शव आंगनवाड़ी के पास मिला है उसकी सिर कुचल कर हत्या की गई है। कल 22 मार्च को 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी द्वारा हिडली गांव के राजाराम धुर्वे (60) की हत्या कर दी गई। बताते हैं कि पूरे दिन थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी गांव में मौजूद था। उसके बावजूद भी दिनदहाड़े बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या होना पुलिस की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है।
आम रास्ते पर पड़ा था बुजुर्ग का शव
मृतक राजाराम धुर्वे का शव आम रास्ते पर कई घंटों से पड़ा हुआ था। यहां पर आवागमन करने वाले राहगीरों द्वारा भी मृतक को देखा गया। बताया जाता है कि मृतक का पुत्र बीएसएफ (bsf) में कार्यरत हैं।