11 लाख कीमत में Creta-Nexon को टक्कर देने आई Honda की ये शानदार SUV 

By
On:
Follow Us

24 kmpl का माइलेज 

Creta-Nexon-Honda SUV – भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज के समय में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। अगर हम बात करें देश की 10 टॉप सेलिंग गाड़ियों की तो उसमे से 6 कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। कॉम्पैक्ट SUV में अब तक Tata की Nexon और Hyundai की Creta का दबदबा रहा है। लेकिन अब इन दोनों गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में नई कॉम्पैक्ट SUV आ गई है जिसकी सेल्स एक ही महीने में 5,685 यूनिट्स है। 

Honda Elevate | Creta-Nexon-Honda SUV

हम बात कर रहे हैं  Honda Elevate की । इस कार को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था और उसके बाद इसको बाजार में लाया गया। इस कार की विनिर्माण कंपनी के प्लांट में राजस्थान में हो रही है। इसके शानदार फीचर्स और महाशक्तिशाली इंजन के कारण लोग इसे खूबसूरती से पसंद कर रहे हैं। 

दमदार इंजन 

अगर हम बात करें इस कॉम्पैक्ट SUV के इंजन की तो होंडा एलिवेट में कंपनी ने होंडा सिटी के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑफर करती है। 

24 kmpl का माइलेज | Creta-Nexon-Honda SUV 

एलिवेट के लॉन्च होने से पहले इसके माइलेज को लेकर काफी चर्चा थी. एआएआई सर्टिफाइड माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर का है, हालंकि कार कुछ कंडीशंस में 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का भी माइलेज दे रही है. वहीं बात की जाए इसके फ्यूल टैंक की तो ये 40 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। 

कमाल के फीचर्स 

एलिवेट में आपको एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसी के साथ इसमें ADAS भी दिया गया है, जिसके साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 11 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 16 लाख रुपये तक उपलब्ध है। 

Source – Internet