Search E-Paper WhatsApp

1 अप्रैल से लागू होने वाली टोल वृद्धि पर कांग्रेस का तीखा हमला, सुरजेवाला बोले- ‘लूट की छूट’

By
On:

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं. टोल टैक्स में करीब 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. जो 31 मार्च की आधी रात (एक अप्रैल) से लागू होंगी. साल की शुरुआत के साथ ही लगभग सभी टोल टैक्स पर शुल्क बढ़ाने का काम शुरू हो गया है, इसके साथ ही कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है. वहीं पिछले दिनों सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक हफ्ते में अच्छी खबर की बात कही थी.

सांसद और कांग्रेस महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 1 अप्रैल से होने वाली टोल वृद्धि पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता की जेब काटकर लूट की छूट करार दिया है. उन्हों सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता पर 1 अप्रैल से पड़ने वाली टोल बढ़ोत्तरी की मार भाजपाई विश्वासघात का जीता-जागता सबूत है.

10 साल में 500प्रतिशत की टोल वृद्धि- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि भारत सरकार ने माना है कि जब देश में कांग्रेस की सरकार 2014-15 में गई थी, तो साल 2015-16 तक भी जनता से देश में सालाना टोल कलेक्शन मात्र ₹17,759 करोड़ था. जबकि साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग ₹85,000 करोड़ सालाना तक पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कीजबरन टोल वसूलीका इससे बड़ा सबूत क्या है कि10साल के भाजपाई शासन में सालाना टोल कलेक्शन में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

जल्द मिलेगी खुशखबरी- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि यदि आप अच्छी सेवाएं चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा. अगर अच्छी सर्विस चाहिए तो आपको पैसा देना पड़ेगा, पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. अधिवेशन समाप्त होने के एक सप्ताह के अंदर मैं एक घोषणा कर रहा हूं, जिससे जो टोल के बारे में जिनकी कुछ नाराजगी है वो पूरी खत्म हो जाएगी ये आप विश्वास रखिए.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News