पार्टी नवरात्रि में जारी कर सकती है अपने उम्मीदवारों के नाम
Congress List – विधानसभा चुनाव की सियासी उठा पटक में जहाँ भारतीय जनता पार्टी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस अभी अपनी पहली सूची को लेकर ही तैयारियां कर रही हैं। अब ऐसे में कांग्रेस की ओर से आने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए कुछ क्राइटेरिया तय कर दिए हैं।
शनिवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, और इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि वे लगभग 130-140 सीटों पर चर्चा की हैं। उन्होंने नामों का फैसला अगले छह सात दिनों के अंदर करने की योजना बताई है, और इसके बाद एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।
- ये खबर भी पढ़ें :- Sher Aur Bhains Ka Video – भैंस से पंगा लेना शेरों को पड़ा भारी
टिकट के लिए क्राइटेरिया | Congress List
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण मापदंड विनेबिलिटी (जीतने की क्षमता) है। उन्होंने कहा कि वे लगभग 230 सीटों पर बात की हैं, जहां कुछ सिंगल नाम हैं, और कुछ जगह पैनल है। अभी तक नामों का अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, और लिस्ट कब जारी होगी, इसका निर्धारण अभी कठिन है।
तीन मुख्य बातें | Congress List
तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं।
विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे।
जिले के बाहर के नेता को टिकट नहीं।
Source – Internet
ये खबर भी पढ़ें :- Nushrat Bharucha – Israel में फंसीं एक्ट्रेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट