Congress List-बैतूल– लंबे समय से कांग्रेस की सूची की प्रतीक्षा की जा रही थी । पितृ पक्ष के कारण कांग्रेस ने सूची जारी नहीं की थी ।नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं ।कांग्रेस ने घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी की टिकट काट दी है । ऐसा पहले से माना जा रहा था की घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस नए चेहरे को उतारेगी और हुआ भी वैसा ही घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष राहुल उइके को घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है ।
बाकी तीन सीटों पर बैतूल से निलय डागा, मुलताई से सुखदेव पांसे और भैसदेही से धरमू सिंह सिरसाम को प्रत्याशी बनाया गया है ।कांग्रेस ने आमला सीट को होल्ड पर रखा है ।बताया जा रहा है कि इस सीट से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की दावेदारी है और उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है जिसके चलते आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है ।




