Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कांग्रेस नेता ने नगर परिषद के डामरीकरण कार्य पर उठाए सवाल

By
On:

कांग्रेस नेता ने नगर परिषद के डामरीकरण कार्य पर उठाए सवाल

44 लाख की लागत से बनी सड़क एक साल में ही उखड़ी

आठनेर:- नगर परिषद क्षेत्र में 44 लाख रुपये की लागत से किए गए डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व बनी सड़क की परत उखड़ने लगी है, जिस पर कांग्रेस नेता जीतू साहू ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराज़गी जताई है।

साहू ने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा सरकार जनता के हितों की बात करती है, लेकिन नगर परिषद में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी पत्नी श्रीमति शीतल साहू ने भी खराब सड़कों और परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हाल ही में बनी सड़कें जगह-जगह से टूट चुकी हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ठेकेदार और परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया काम कराया गया। इस मामले की जानकारी कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निलय डागा को भी दी गई है। साहू ने चेतावनी दी कि नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

इस मामले पर नगर परिषद इंजीनियर राजेश भिकोंडे का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं और बारिश के बाद रिपेयरिंग का कार्य कराया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News