Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

50 फीसदी जिलों में बदले जाएंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद संगठन में होगा बड़ा बदलाव

By
On:

भोपाल: कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपना ऐतिहासिक अधिवेशन आयोजित किया है. अधिवेशन की जानकारी देते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 8 और 9 अप्रैल को होने वाले इस अधिवेशन की टैगलाइन है- न्याय पथ, संकल्प, समर्पण और संघर्ष. लेकिन दूसरी तरफ खबर ये है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रदेश के 50 फीसदी जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश के 50 फीसदी जिला अध्यक्षों को बदलने पर विचार कर रही है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पिछले चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाले जिला अध्यक्षों को हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ना चाहती है और इसी के चलते पार्टी ने संगठन में बदलाव करने का फैसला किया है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ये बदलाव राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News