Complaint: पटाखा संघ अध्यक्ष ने पीटा पटाखा व्यापारी को

By
On:
Follow Us

संघ में दो फाड़, कौशल बावसे बने नए अध्यक्ष

Complaint:बैतूल। पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न स्थानों पर पटाखे की दुकानें लगाने के लिए कथित पटाखा संघ धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन दे रहा था। लेकिन प्रशासन द्वारा चयनित स्थान पर दुकान ना लगाने को लेकर पटाखा संघ का एक समूह रोज नए विवाद पैदा कर रहा था। इसी बीच कल चिल्लर पटाखा व्यापारियों के एक बड़े समूह ने बैठक कर कौशल कावसे को नया अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसी बीच दूसरे पटाखा संघ के अध्यक्ष और नए अध्यक्ष में मारपीट और गाली गलौज भी हो गई जिसको लेकर नए अध्यक्ष ने थाने में शिकायत की है।


नए अध्यक्ष के साथ पटाखा व्यापारी मिले एसडीएम से


पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कौशल बावसे  के साथ बड़ी संख्या में चिल्लर पटाखा व्यापारियों ने आज एसडीएम राजीव कहार से भेंट की और उनसे लिखित में निवेदन किया है कि हम सभी पटाखा दुकानदार प्रशासन द्वारा आवंटित पटाखा बाजार स्थल पर दुकान लगाने के लिए पूर्ण रूप से सहमत है। अत: व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए हमें जल्द से जल्द लाइसेंस आवंटित कर प्रस्तावित स्थल पर ले आऊट डलवाया जाए। इस संबंध में हम प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। पत्र पर सूर्यकांत सोनी, कैलाश शेषकर, गुलाब शेषकर, शेख असलम, नीलेश बावसे, अनिल सिंह ठाकुर, अजय वाघमारे, शेख हसीब, शेख अनीस, मयूर पारधी, विक्की पारधी, शिवम लोखण्डे, रफन खान, रजक ठाकुर, आशीष मुलक, संदीप सोनी, इफ्तेखार, अक्षत श्रीवास के हस्ताक्षर हैं।


विवाद होने पर कोतवाली में हुई शिकायत


पटाखा संघ के नए अध्यक्ष कौशल बावसे ने कल कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन देकर कथित पटाखा संघ के अध्यक्ष राजेश साहू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के अनुसार कल शासन द्वारा निर्धारित स्थल पर जगह देखने के लिए सभी पटाखा व्यापारी संघ इक्ट्ठे हुए थे। वहां पर मैं कौशल एवं पंकज आजाद बात कर रहे थे। तभी वहां मौजूद राजेश साहू द्वारा मुझे गाली गलौज मां, बहन की गाली देकर मुझे तीन चार तमाचे मार दिए। जिससे मैं बहुत आहत हूं एवं मुझे डर है कि मेरे साथ दुकान लगाने पर राजेश के द्वारा कुछ अनहोनी कर सकता है। यह घटना के समय में वेद शर्मा, धनराज, राहुल, विक्रम शर्मा, कमलेश तुमाने, प्रवीण (गुड्डू), फिरोज, असलम, कमलेश पारधी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।