Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Complaint in EOW | पीएचई के पूर्व कार्यपालन यंत्री और वर्तमान सहायक यंत्री के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत

By
On:

अपात्र आवेदक को टैंडर दिए जाने का लगाया आरोप

Complaint in EOW – बैतूल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग बैतूल के पूर्व कार्यपालन यंत्री रंजन सिंह ठाकुर और वर्तमान सहायक यंत्री रविशंकर वर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत होने का मामला सामने आया है। इस शिकायत में दोनों अधिकारियों पर आरोप लगे हैं कि इनके द्वारा अपात्र आवेदक को टैंडर दिया गया है। इसके अलावा और भी अन्य आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा की जा रही है।

अपात्र को दिया था टैंडर | Complaint in EOW

पूर्व कार्यपालन यंत्री रंजन सिंह ठाकुर और वर्तमान सहायक यंत्री रविशंकर वर्मा के द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाते हुए आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में की गई शिकायत में बताया गया है कि 2022 में हुई निविदा में अपात्र आवेदक को टैंडर दिया गया है। जेएमडी एण्ड संस के पास पाइप लाइन का पूर्ण अनुभव नहीं था। इसके अलावा जल जीवन मिशन में विद्युतीकरण के कार्य में भी गलत तरीके से अतिरिक्त भुगतान किया गया है। ऐसे और भी कई आरोप लगे हैं जिसको लेकर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से तकनीकी जांच और समस्त दस्तावेज मांगे गए हैं।

यह था मामला | Complaint in EOW

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को की शिकायत में बताया गया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग बैतूल में 2022 में निविदा में जेएमडी एण्ड संस को टैंडर दिया गया था। यह टैंडर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम बगडोना, कोरिया उमरी, कुही एवं सिवनपाट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत नलजल योजना हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसकी अनुमानित लागत 313.94 लाख थी। उक्त निविदा में ऑनलाइन प्रस्तुत की गई थी। इसमें 6 ठेकेदारों ने भाग लिया था। जिसमें 2 को अपात्र कर दिया गया और 4 निविदाकारों को स्वीकृति की अनुशंसा की गई थी। जिसमें जेएमडी एण्ड संस भी शामिल था।

इनका कहना…

ईओडब्ल्यू में शिकायत को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। घोड़ाडोंगरी सब डिवीजन दूसरे अधिकारी देखते हैं।

रवि शंकर वर्मा, सहायक यंत्री, पीएचई बैतूल
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Complaint in EOW | पीएचई के पूर्व कार्यपालन यंत्री और वर्तमान सहायक यंत्री के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News