दिल थाम कर देखें ये खौफनाक मंजर
Comodo Dragon Ka Video – यूँ तो जंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं मगर कुछ जानवरों के वीडियो ऐसे होते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं जैसे की कोमोडो ड्रैगन का वीडियो। कोमोडो ड्रैगन दिखने में तो एक दैत्याकार की छिपकली जैसा नजर आता है मगर ये काफी खौफनाक होता है। अब इस जानवर से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक कोमोडो ड्रैगन दबे पांव आता है और उसके सामने चल रहे बकरी को अपना शिकार बना लेता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Auto Me Cobra – ऑटो में छिपे नागराज ने मचाया उत्पात
कोमोडो ड्रैगन ने बकरी को बनाया शिकार | Comodo Dragon Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की जंगल में एक बकरी घास चर रही होती है. तभी झाड़ियों में छिपे दानव यानी कोमोडो ड्रैगन की नजर उस पर पड़ जाती है. वो भागकर बकरी के पास पहुंच जाता है और उसे शिकार बनाने की कोशिश में लग जाता है. अचानक हुए हमले से बकरी की जान ही सूख गई. वो बचने के लिए चिल्लाने लगी मगर उसकी आवाज शायद सहयोगियों तक नहीं पहुंच पाई. कुछ ही देर बाद उसने भी सरेंडर कर दिया. कोमोडो देखते ही देखते बकरी को पकड़कर शिकार के लिए ले गया।
वायरल हुआ वीडियो | Comodo Dragon Ka Video
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर wildlife011 नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘देखिए किस गति से कोमोडो ड्रैगन अपने लक्ष्य तक पहुंचता है।