Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra ka Video: खतरनाक कोबरा से मस्ती करना पड़ा इस शख्स को भारी, बेखौफ होकर उठाया सांप फिर जो हुआ….

By
On:

Cobra ka Video: खतरनाक कोबरा से मस्ती करना पड़ा इस शख्स को भारी, बेखौफ होकर उठाया सांप फिर जो हुआ….भाई ने कोबरा को ऐसे सहलाया जैसे पालतू हो, अगले ही पल जो हुआ, लोगों ने कहा – भाई की दोस्ती यमराज से।

वीडियो में एक आदमी पत्थर पर बैठा बेखौफ होकर ज़मीन पर फन फैलाए बैठे सांप को उठाता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं।

सांप को पालतू समझ सहलाया Cobra ka Video वायरल

सांप का नाम सुनते ही जहां कुछ लोगों के पसीने छूट जाते हैं, वहीं कुछ लोग इन रेंगने वाले ज़हरीले जीवों से डरने के बजाय, उन्हें पालतू बनाने की भूल कर बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों की सांसें थमा रहा है, जिसमें एक नशे में धुत आदमी कोबरा को पालतू समझ कर सहलाता नजर आ रहा है। इस वायरल होते वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए हैं।

यहां देखें Cobra ka Video

बेखौफ होकर उठाया सांप। Cobra ka Video

दावा किया जा रहा है कि यह हैरान कर देने वाला वीडियो आंध्र प्रदेश का है। वीडियो में एक व्यक्ति पत्थर पर बैठा हुआ है, जो जमीन पर फन फैलाए बैठे सांप को बेखौफ होकर अपने हाथों से उठा रहा है। वीडियो में आगे वह व्यक्ति सांप के साथ खेलता भी नजर आता है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है।

लोगों ने लिए मज़े। Cobra ka Video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @a2z_venkat नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। रील के कैप्शन में लिखा है, ‘Power of 90.’ वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “भाई की दोस्ती यमराज से है।” एक और यूजर ने लिखा, “सांप भी कह रहा होगा, डरा दिया।” तीसरे यूजर ने लिखा, “देसी दारू का दूसरा नाम आतंक है।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News