Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

cobra ka video – शख्स की शर्ट में घुसा cobra तो अटकी सांसें 

By
On:

जैसे ही निकला तो युवक ने ली राहत की साँस 

cobra ka videoसोशल मीडिया पर आए दिन साँपों से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जहाँ आपको अलग अलग साँपों से जुड़े वीडियो देखने मिल जाते हैं।

इन वीडियो को देखना तो ऐसे सभी पसंद करते हैं मगर हर कोई चाहता है की इनसे कभी सामना न हो। लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स की शर्ट में कोबरा सांप घुस जाता है। 

शर्ट में घुसा नागराज | cobra ka video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पेड़ के नीचे बैठे एक शख्स की शर्ट के अंदर काला सांप घुसकर इधर-उधर मंडराने लगता है. जैसे-जैसे सांप शख्स की शर्ट में यहां-वहां होता है, वैसे-वैसे शख्स की हालत डर के मारे और खराब होने लगती है |

https://twitter.com/rupin1992/status/1683994642805821442?s=20

वीडियो में आप आगे देखेंगे की सांप धीरे से शर्ट में से निकलकर आसपास की झाड़ियों में छिपने लगता है. वीडियो की शुरुआत सांप को शर्ट के दो बटन के बीच से अपना सिर बाहर निकालते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल वो सरपटाते हुए अंदर घुस जाता है। 

IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | cobra ka video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. 1 मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “cobra ka video – शख्स की शर्ट में घुसा cobra तो अटकी सांसें ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News