Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Video : महिला के सर के पास बैठा रहा खतरनाक कोबरा, किया रेस्क्यू  

By
On:

मुलताई – Cobra Ka Video – एक महिला की जान बाल-बाल बच गई है। दरअसल महिला के सिर के पास आकर एक कोबरा(Cobra) बैठ गया था। जैसे ही महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि कोबरा(Cobra) सिर के पास बैठा हुआ है। महिला ने हिम्मत कर वहां से भागी और बमुश्किल अपनी जान बचाई। इसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया जिसने सांप का रेस्क्यू कर उसे अपने साथ ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है।

सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई के ग्राम परमंडल में आज सुबह 8 बजे घर में जमीन पर बिस्तर डालकर सोई एक महिला के सिर के पास कोबरा सांप बैठा था। जब उनकी नींद खुली तो उसे अचानक कोबरा दिखाई दिया, उसने भाग कर अपनी जान बचाई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत ही सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को बुलाया। जिसके बाद टार्च की रोशनी में साप का रेस्क्यू किया गया। सांप लगभग 3 फीट लंबा कोबरा था, जो बहुत ही जहरीला था।

तकिए के पास आकर बैठा था कोबरा

रमेश हरोडे ने बताया कि उनकी पत्नी घर में जमीन पर बिस्तर डालकर सोई हुई थी। सुबह उठी तो उन्हें सिर के पास कोबरा दिखाई दिया। कोबरा तकिए के नीचे छुप कर बैठा था। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया गया। जिसे जंगल में छोड़ दिया गया है। श्रीकांत विश्वकर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि बारिश के समय में जमीन पर बिस्तर डालकर ना सोए, पलंग या ऊँचे  स्थान पर सोए, जिससे जहरीले जीवो के काटने का डर ना रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Cobra Ka Video : महिला के सर के पास बैठा रहा खतरनाक कोबरा, किया रेस्क्यू  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News