Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra aur Nevle Ki Khatarnak ladai : कोबरा और नेवले की ऐसी खुनी झड़प देखी नहीं होगी, आखिर तक नहीं मानी किसी ने हार  

By
On:

Cobra aur Nevle Ki Khatarnak ladaiसांप और नेवले की दुश्मनी के किस्से तो आपने कई सुने होंगे और कई लड़ाइयां भी देखि होंगी लेकिन आज जो हम आपको लड़ाई दिखाने वाले है उससे आपके होश उड़ने वाले है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की सांप और नेवले बीच काफी जोरदार जंग छिड़ गई है जिसे देख कर साफ़ समझ आ रहा है की दोनों ही एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए है। लम्बी लड़ाई चलने के बाद भी दोनों ने हार नहीं मानी लेकिन जब लड़ाई ने एक रौद्र रूप लिया और दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए। 

हैरान करने वाला वीडियो 

दरअसल एक-दूसरे के सामने पड़ते ही तुरंत सांप-नेवले ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें कोबरा डंसने ही वाला था कि फुर्ती से नेवले ने उसका फन दबोच लिया और काटने लगा. हैरानी की बात है कि सांप ने भी हिम्मत नहीं हारी और तुरंत पलटवार किया. उसने नेवले को इतनी बार डंसा कि वो लगभग घायल हो गया और लड़ने में कमजोर पड़ गया. लंबी लड़ाई में आखिरकार में दोनों इतने घायल हो गए कि किसी की जान नहीं बची और दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया.

वीडियो पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News