Cobra: बैतूल। सापना में स्थित चौधरी ढाबे में उसे समय हडक़ंप मच गया जब वहां पर एक विशाल सांप दिखाई दिया। कोबरा दिखाई देते हुए ढाबे में भगदड़ मच गई थी और सभी ढाबे से बाहर आ गए थे। इसके बाद इसकी सूचना सिर्फ मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई। सूचना के बाद सर्पमित्र घटना स्थल पर पहुंचे और काफी देर मशक्कत करने के बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि 9 से 10 बजे के करीब ग्राम सापना में स्थित चौधरी ढाबे में सभी लोग अपना अपना काम कर रहे थे तभी वहां अचानक विशाल सांप दिखाई दिया जिससे पूरे ढाबे में हडक़ंप मच गया और ढाबे में सभी लोग घबरा गए थे। इसके बाद सभी लोग ढाबे से निकाल कर बाहर आ गए और जितेन्द्र गब्बू राठौर ने इसकी सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद सर्प मित्र घटनास्थल पर पहुंचा और सांप को ढूंढना शुरू किया। सांप काउंटर के नीचे छुपा हुआ था जिसे काफी देर मशक्कत करने के बाद वहां से बाहर निकाल कर पकड़ा गया और उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है। सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बेहद ही खतरनाक कोबरा सांप है जिसके डंसने के मात्र 45 मिनट के अंदर किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है। जब भी किसी व्यक्ति को कोई साँप डंसता है तो झाड़ फूक और बाबा के चक्कर में ना रहे सीधे जिला अस्पताल जाकर इसका इलाज करवाये।