अगर आपकी CNG कार भी नहीं देती माइलेज, तो वस कर ले काम, कार देगी दमदार माइलेज,
CNG Car Maintenace Tips – आज के समय में सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है इसको सबसे अधिक पसंद माइलेज के कारण किया जाता है। ऐसे में आपको कार को मेंटेन करने के लिए कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। ताकि आपकी कार माइलेज अच्छा दे और लंबे समय तक आपका साथ भी। आपको बता दें, कि ठंड में सीएनजी कारों का ख्याल खास रखना चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।
ये भी पढ़े – मात्र 20,000 रूपये में अपने नाम करे यहां Hero HF Deluxe, जानिए कैसे उठाये लाभ,
कंपनी के सीएनजी पार्ट्स लगवाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नई सीएनजी कारों में ऑटो फीचर होता है जिसे इंजन को स्टार्ट करते हुए ऑटोमैटिक रूप में पेट्रोल पर शुरू होता है। लगभग जब कार 4 से 5 किलोमीटर तक चलती है तब वो सीएनजी मोड़ पर आती है। लेकिन पुरानी कार में यह फीचर नहीं होता है उन्हें इंजन हमेशा पेट्रोल पर ही स्टार्ट करना चाहिए।
एयर फिल्टर को समय -समय से
कार में स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर इंजन के दो जरूरी पार्ट्स भी है। हमेशा पेट्रोल कार के मुकाबले सीएनजी कार में स्पार्क प्लग को जल्दी बदलना चाहिए। वहीं एयर फिल्टर को समय -समय से साफ करते रहना चाहिए।
ये भी पढ़े – 5000 रूपये की भारी छूट पर ख़रीदे Motorola का ये स्मार्टफोन, इन धाकड़ फीचर्स है लैस,
ऑथराइज्ड किट लगवाएं
हमेशा सीएनजी किट लगवाते समय एक बात की सावधानी जरूर बरते। हमेशा किट ऑथराइज्ड जगह से लगवाएं। वहीं इलेक्ट्रिक वायरों के छेड़छाड़ से बचें। इसके साथ ही हमेशा उस कंपनी की किट सलेक्ट करें जो आपकी कार ब्रांड के इंजन को सपोर्ट करते हों। इससे कार चलते हुए इंजन पर दबाव कम पड़ेगा और माइलेज में बढ़ोतरी होगी।