CNG 7 Seater Car – कम बजट में 27KM तक का माइलेज ऑफर करती हैं ये 7 सीटर गाड़िया,
CNG 7 Seater Car – जब भी कोई अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग करता है तो उसके दिमाग में कई सवाल आते हैं। आज के समय में अगर आप अपने फैमली के लिए 6 या 7 सीटर सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट 7 सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।
यह भी पढ़े – Diesel, Petrol और EVs मैसे जानिए भारत में किन कारो की सबसे ज्यादा है डिमांड?
Maruti xl6
अगर आप अपने लिए 6 सीटर सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये कार एक अच्छा ऑप्शन साबित होगी। ये मारुति की लग्जरी कार में से एक है। इसके कारण कीमत भी अधिक है। आपको बता दें,इस कार के एक ही वेरिएंट Zeta MT में सीएनजी मिलता है। इस कार की कीमत 14.56 लाख रुपये है। ये करीब एक किलो सीएनजी में 26 किलोमीटर तक चल सकती है।
यह भी पढ़े – iPhone 15 के लॉन्च होते ही घट गए iPhone 14 के दाम
Maruti Ertiga
ये एक 7 सीटर फैमिली कार है। लेकिन इस कार की कीमत कम है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। एक VXI (O) और ZXI (O)हैं। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 12.41लाख रुपये से लेकर 13.66 लाख रुपये है। आपको बता दें, ये कार एक किलो सीएनजी में करीब 26 किलोमीटर तक चल सकती है।
यह भी पढ़े – CCTV Footage – दिनदहाड़े नकाबपोशों ने किया पेट्रोल पंप हमला, 10 से ज्यादा बाइक से पहुचे
Maruti Eeco
हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर ये 5 सीटर कार है। मारुति की ईको, भारत में इस कार की डिमांड काफी अधिक है। ये कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आती है। इसमें 5 सीटर का ऑप्शन भी मिलता है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है। माइलेज की बात करें तो ये एक किलो सीएनजी में 27 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।