CM मोहन यादव जापान दौरे पर, 4 दिन का जानें पूरा शेड्यूल

By
Last updated:
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश में निवेश के लिए जापान दौरा कर रहे हैं. निवेश के साथ साझेदारी को नई उड़ान मिलेगी. वे जापान के उद्योगपतियों को भोपाल जीआईएस का आमंत्रण देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प आकार लेने लगा है. देश के महानगरों में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्शन, प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जर्मनी-यूके में निवेश की अपार सफलता के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कारवां जापान की 4 दिवसीय यात्रा के लिये 27 जनवरी को रवाना हुआ.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में स्थानीय उद्योगपतियों से म.प्र. में निवेश के संबंध में संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जापान दौरा मध्यप्रदेश से जापान के उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों को निवेश अवसरों से अवगत कराएगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव का प्रवास भारत-जापान संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

28 जनवरी : टोक्यो से शुरूआत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 जनवरी की शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 जनवरी की दरम्यानी रात 2:25 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहाँ से सुबह 3:45 बजे इम्पीरियल होटल पहुंचेंगे. यहां फ्रेंडस ऑफ एमपी की जापान टीम से मुलाकात करेंगे. सुबह 9:15 बजे भारतीय राजदूत महामहिम श्री सिबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुँचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 11:30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो “सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश” में भाग लेंगे. यहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे

29 जनवरी : उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग
निवेशकों के साथ संवाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29 जनवरी को सुबह 7:00 से 8:30 बजे इम्पीरियल होटल में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग में शामिल होंगे. जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे, जिनमें “केदानरेन” (जापान बिजनेस फेडरेशन), “जेट्रो एचक्यू” जैसे बड़े नाम शामिल हैं, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:15 बजे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स पहुँचकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. दोपहर 2 बजे इम्पीरियल होटल पहुँचकर फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ संवाद एवं भोज करेंगे

30 जनवरी: कोब और ओसाका का दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव टोक्यो से सुबह 4:30 बजे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से निकलकर सुबह 8:30 बजे कोबे पहुंचेंगे. यहां वे “सिस्मेक्स” कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे. कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद, वे “पैनासोनिक एनर्जी” के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. ओसाका में इम्पीरियल होटल में दोपहर 3 बजे “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव-सत्र में शामिल होंगे.

31 जनवरी: ओसाका, क्योटो, टोक्यो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक जीटूजी (Govt. to Govt.) एवं बीटूजी (Businessman to Govt.) मीटिंग में शामिल होंगे. ओसाका से सुबह 7 बजे निकलकर क्योटो पहुँचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 8:00 बजे क्योटो पहुँचकर जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति को जानने के लिये विभिन्न साइट्स का विजिट करेंगे. दोपहर 2:00 बजे क्योटो से शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से यात्रा कर शाम 4:30 बजे टोक्यो पहुँचेंगे.

1 फरवरी: भारत वापसी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 4:30 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होकर शाम 5:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन सत्रों में मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों पर विशेष रूप से प्रकाश डालेंगे. पहले से ही राज्य में काम कर रहे प्रतिष्ठित जापानी कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे. साथ ही, निवेशकों को मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत बैठक (One-to-One Meeting) का अवसर मिलेगा. मुख्य क्षेत्र कृषि, डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी/आईटीईएस और रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, शहरी एवं औद्योगिक बुनियादी ढांचे, एयरोस्पेस और रक्षा, सहित पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होगा.

मध्यप्रदेश और जापान का व्यापारिक संबंध जापान, मध्यप्रदेश का प्रमुख व्यापार और निवेश साझेदार है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत-जापान व्यापार USD 22.85 बिलियन तक पहुंचा, जिसमें मध्यप्रदेश ने एल्यूमिनियम, केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, और वस्त्र जैसे उत्पादों का निर्यात किया . राज्य में ब्रिजस्टोन, पैनासोनिक, सनोह, एनएचके, और कोमात्सू जैसी प्रमुख जापानी कंपनियां सफलतापूर्वक काम कर रही हैं. जापान “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” में ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भाग लेगा.