Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CM Mohan Yadav : ताप्ती लोक की सौगात दे सकते हैं सीएम

By
On:

14 जून को मुलताई आएँगे डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर ने सरोवर सहित हेलीपेड का किया निरीक्षण

CM Mohan Yadavमुलताई – जल संवर्धन एवं पुराने जल स्त्रोतो के पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 जून से 15 तक नमामि गंगें अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम बार आगामी 14 जून को मॉं ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई आने की संभावना जताई जा रही है ।

जिसके चलते सोमवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया,जिला पंचायत सीइओं अक्षत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी द्वारा नगर में ताप्ती सरोवर, मॉं ताप्ती मंदिर, मासोद रोड एवं बैतूल रोड पर हेलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल हाईस्कूल मैदान का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम तृप्ति पटैरया, तहसीलदार अनामिका सिंग, सीएमओ आरके इवनाती, टीआई राजेश सातनकर,नायब तहसीलदार भगवानदास कुमरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, पार्षद शिल्पा शर्मा, अजय यादव, रितेश विश्वकर्मा, कुसूम पाठेकर, नमन अग्रवाल, डीके कालभोर मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद कलेक्टर द्वारा नगर पालिका में बैठक लेकर सीएम के आगमन को लेकर की जाने वाली तैयारियों को शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश दिए।

मिल सकती हैं ताप्ती लोक की सौगात

मॉं ताप्ती की उद्गम स्थली पर मॉं ताप्ती लोक बनाए जाने की धोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुलताई के हाई स्कूल मैदान पर की थी। जिससे नगर वासियों को अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव पवित्र नगरी में आगमन के दौरान मॉं ताप्ती लोक बनाने की घोषणा कर सकते है या ताप्ती लोक का भूमिपूजन भी कर सकते है। जिसे देखते हूए श्रद्वालुओं एवं भाजपाई संभावना जता रहे है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर मुलताई में ताप्ती लोक बनाने की सौगात मिल सकती है ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News