CM In Betul – बैतूल – एक तरफ जहां कांग्रेस के ऊपर हमेशा गुटबाजी के आरोप लगते हैं और यह गुटबाजी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्पष्ट दिखाई देती है। वहीं भाजपा में भी आज एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।
- ये खबर भी पढ़िए :- CM In Betul | 400 पार के लिए आपका समर्थन जरूरी | यादव
अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और बैतूल में 7 मई को वोटिंग होना है। भाजपा के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज घोड़ाडोंगरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलाजपुर में भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके के समर्थन में आमसभा लेने पहुंचे। लेकिन इस दौरान मंच के आसपास लगे कई फ्लैक्स में भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके का फोटो गायब था और इस फ्लैक्स में स्थानीय भाजपा नेताओं में सबसे बड़ा फोटो कांति यादव का दिखाई दिया।
इसके साथ ही इस फ्लैक्स में जिले के चार विधायकों का फोटो तो लगाया गया लेकिन मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख का फोटो भी फ्लैक्स से गायब रहा। इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और आनन-फानन में डीडी उइके की फोटो वाला फ्लैक्स इन बगैर फोटो वाले फ्लैक्स के ऊपर लगाया गया लेकिन इसके बावजूद दो-तीन फ्लैक्स ऐसे दिखाई दिए जिनमें डीडी उइके का फोटो गायब था। कुछ लोग इसे भाजपा की गुटबाजी को जोडक़र तो कुछ इसे डीडी उइके से व्यक्तिगत नाराजगी को लेकर देख रहे हैं।
1 thought on “CM In Betul | सीएम की सभा में लगे फ्लेक्स से बीजेपी प्रत्याशी की फोटो गायब”
Comments are closed.