डीडी के समर्थन में मलाजपुर पहुंचे सीएम
CM In Betul – बैतूल – बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मलाजपुर पहुंचे। अपने संबोधन में डॉ. यादव ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य में सहयोगी बनने की अपील की।
एक बनो नेक बनो… | CM In Betul
- ये खबर भी पढ़िए :- Cheetah Ka Video | सफारी के दौरान एकाएक टूरिस्टों की जीप पर चढ़ गए कई चीते
एक बनो नेक बनो, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास नारे के साथ अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री यादव ने इस क्षेत्र से पिछले लंबे समय से भाजपा को सहयोग देने के लिए लोगों का धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसा प्रेम, स्नेह बनाए रखने की बात कही। बैतूल संसदीय क्षेत्र में खेत में पानी पहुंचाने के लिए 66 सिंचाई परियोजनाएं 2 हजार करोड़ की लागत से बनेगी।
हमारी सरकार के माध्यम से इसी संसदीय क्षेत्र में 1 लाख 11 हजार पक्के मकान बनाए गए हैं जो कांग्रेस सरकारों में कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम में बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने अपने अपना मित्र बताया और कहा कि राजनीति के अलावा रोजगार के क्षेत्र में भी श्री खण्डेलवाल उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
मंच पर मौजूद लोग | CM In Betul
मंच पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके, विधायकों में हेमंत खंडेलवाल, चंद्र शेखर देशमुख, महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. योगेश पंडागरे, श्रीमती गंगा बाई उइके, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व विधायक रामजी लाल उइके, पूर्व नप अध्यक्ष सुधाकर पवार महामंत्री कमलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर गुरुसाहब बाबा समाधि स्थल के महंत भी मंच पर मुख्यमंत्री के साथ बैठे दिखाई दिए। सभा को सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ने गोंडी भाषा में संबोधित किया। और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सहयोग की अपील की है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | नहीं सुचारू हो रही यातायात व्यवस्था
1 thought on “CM In Betul | 400 पार के लिए आपका समर्थन जरूरी | यादव”
Comments are closed.