Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Girls Fight Video – क्लासरूम में दो ल़डकियों के बीच छिड़ी जंग, वजह जान हस हसकर हो जायगे लौट पोट,

By
On:

Girls Fight Video – क्लासरूम में दो ल़डकियों के बीच छिड़ी जंग, वजह जान हस हसकर हो जायगे लौट पोट,

ये भी पढ़िए – Naag Nagin Ka Video – फिल्मी स्टाइल में झूमते दिखे नाग-नागिन, अद्भुत नजारा हुआ वायरल,

Viral Video – सोशल मीडिया एक चलती फिरती एंटरटेनमेंट की दुकान है। यहां आपको वह सब देखने को मिल जाएगा जो आप देखने चाहते हैं। अगर आप हंसी मजाक के वीडियो देखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर मिल जाएगा। अगर आप लोगों का जुगाड़ देखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर इसका भी प्रबंध है। इसके अलावा लड़ाई-झगड़े के वीडियो तो अनगिनत मिल जाएंगे। अभी भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहां एक लड़के के लिए दो लड़कियां भिड़ गई। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लड़की ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की ने मैसेज कर दिया, जिस वजह से यह लड़ाई हुई है।

ये भी पढ़िए – Magarmach or Ajgar ka Video – मगरमछ और अजगर की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे,

क्लासरूम में हुआ क्लेश

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास में बच्चों की खचा-खच भीड़ बैठी हुई है। इसी भीड़ के बीच में आपको 2 लड़कियां लड़ाई करती हुई नजर आ रही होंगी। वहां मौजूद कुछ दूसरी लड़कियां यह लड़ाई खत्म करा देती हैं। लेकिन लाल और सफेद स्ट्रीप वाली टी-शर्ट पहनी लड़की अलग ही मूड में नजर आती है। अपने बालों को संभालने के बाद गुस्से में दूसरी लड़की के पीछे भागती है और जोर की एक लात मारती है। इसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई शुरू हो जाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News