Citroen eC3 vs Tata Punch EV – जानिए इंजन, कीमत, और फीचर्स के मामले कौनसी कार है बेहतर,

By
On:
Follow Us

Citroen eC3 vs Tata Punch EV – जानिए इंजन, कीमत, और फीचर्स के मामले कौनसी कार है बेहतर,

Citroen eC3 vs Tata Punch EV – इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में मचा है धूम! Punch EV vs Citroen eC3, दोनों कॉम्पैक्ट ईवी मार्केट में हवा tight कर रहे हैं। आकार लगभग एक जैसा, कीमत भी करीब-करीब, लेकिन असली बात तो ये है कि आखिर कौन है ज्यादा धांसू? चलो, इन दोनों के स्पेक्स का जायजा लेते हैं

ये भी पढ़े – Loco Pilot Bharti 2024 – रेलवे में ‘Loco Pilot’ के लिए निकली बम्पर भर्ती, आवेदन हुए शुरू,

Punch EV vs Citroen eC3 की बैटरी और चार्जिंग

  • दोनों कारों में 50 kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर बराबर समय लगता है.
  • पंच ईवी के टॉप मॉडल में 7.2kW AC फास्ट चार्जर का ऑप्शन मिलता है, जिससे चार्जिंग टाइम कम हो जाता है.
  • ईसी3 में केवल 3.3 kW AC चार्जर का विकल्प मिलता है, जिससे बैटरी को 10 से 100% तक चार्ज करने में 10 घंटे से ज़्यादा का समय लग सकता है.

Punch EV vs Citroen eC3 के फीचर्स और सुरक्षा:

  • Tata Punch EV में Citroen eC3 की तुलना में ज़्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से कुछ तो एक सेगमेंट ऊपर की गाड़ियों में मिलते हैं.
  • पंच ईवी में हवादार फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, LED हेडलाइट्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक AC, एयर प्यूरिफायर और मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी फीचर्स eC3 के टॉप मॉडल में भी नहीं मिलते हैं.
  • सुरक्षा के लिहाज से भी Punch EV बेहतर है, इसमें 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं.
  • ईसी3 में ऑटोमैटिक AC और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कुछ ज़रूरी फीचर्स भी नहीं मिलते हैं.

ये भी पढ़े – Redmi Note 13 Pro Plus Offer – 5,000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर खरीदे Redmi का ये न्यू फोन, जानें नई कीमत,

Punch EV vs Citroen eC3 की कीमत

-पंच ईवी की बेस वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो eC3 के बेस वेरिएंट से 62,000 रुपये कम है.