Citroen C3 Aircross – लोगो का इंतज़ार हुआ खत्म, भारत में धूम मचाने आई यह नई SUV,

By
On:
Follow Us

Citroen C3 Aircross: भारत के वाहन बाजार में Citroen अपनी तीन कारों की बिक्री करती है। वहीं अब कंपनी चौथी कार के रूप में सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस को देश के मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका निर्माण कंपनी C3 के आधार पर कर रही है। आपको बता दें कि Citroen C3 Aircross कंपनी की एक आकर्षक लुक वाली एसयूवी होगी। इसके अगले महीने देश के मार्केट में उतरने की संभावना है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस एसयूवी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़े – best in mileage suv – माइलेज के मामले में इस SUV का नहीं है कोई तोड़ 

Citroen C3 Aircross में मिलेगा 5+2 सीटिंग लेआउट

कंपनी Citroen C3 Aircross को 5+2 सीटिंग लेआउट के साथ बाजार में उतारेगी। यानी कि इसकी तीसरी पंक्ति में दो बच्चों के साथ पांच व्यस्क बैठ पाएंगे। कंपनी इसमें 5 सीट ऑप्शन देने वाली है। वहीं इसमें आपको 478 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा। वैसे तो इस एसयूवी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

लकिन कंपनी इसमें रियर डोर के लिए पावर विंडो, प्रोजेक्टर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स नहीं उपलब्ध कराएगी। हालांकि इसमें आपको 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, वेन्टीलेटेड सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े – Infinix Smart 7 – नए वेरिएंट और धसू लुक के साथ लांच हुआ Infinix का ये धसू फ़ोन,

Citroen C3 Aircross के इंजन की डिटेल्स

आपको बता दें कि कंपनी Citroen C3 Aircross में डीजल या पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं ऑफर करेगी। इसमें आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी क्षमता 109 bhp की अधिकतम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसे आने वाले समय में स्वचालित गियरबॉक्स के साथ भी कंपनी पेश कर सकती है। इसमें आपको बेहतर ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलेगा।

Leave a Comment