Chunav Prachar : राजा पंवार ने रोड शो में झोंकी ताकत, मतदाताओं से किया जनसंपर्क

By
On:
Follow Us

बैतूल{Chunav Prachar} – जिले में जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रं. 10 पर सबकी नजर है। यहां से भाजपा समर्थित दिग्गज नेता राजा पंवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दो बार जिला पंचायत सदस्य चुने हैं और उनका यह तीसरा चुनाव है। आज द्वितीय चरण के चुनाव के प्रचार का आखरी दिन है। राजा पंवार ने रोड शो के माध्यम से पूरे क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उनके काफिले में लगभग डेढ़ सौ चार पहिया वाहन थे जिसमें उनके समर्थक सवार थे।

रोड शो में ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष सदन आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता महस्की, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल भी रोड शो में शामिल हुए। रोड शो की शुरूवात खड़ आमला गांव से हुई। इसके बाद सोनोरा, पिसाटा, देहगुड़, दातोरा, मोहरखेड़ा, साईंखेड़ा, जामगांव, खेड़ीकोर्ट, एनखेड़ा, निम्नवाड़ा, गौला, सोनोरी, जूनापानी, पंखा, बोथिया, उभारिया, सेमझिरा, सूखाखेड़ी, जौलखेड़ा, कान्हाखापा, डिवटिया, हेटी, हरनाखेड़ी, भिलाई, चौथिया, परमंडल सहित क्षेत्र के लगभग सभी गांव में रोड शो के माध्यम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजा पंवार ने मतदाताओं से जनसंपर्क किया।

Leave a Comment