Choro ne ki ATM me todfod : रात में बदमाशों ने एटीएम पर बोला धाबा,तोड़ने की असफल कोशिश

By
On:
Follow Us

बैतूल– बदमाशों ने एटीएम को लूटने के उद्देश्य उसे तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर का है ,जहां बुधवार की देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की ।

कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि कल रात लगभग 1 बजे बैंक ऑफ महाराष्ट्र का हूटर बजा । जिसके बाद बैंक और पुलिस की टीम ने शहर के एटीएम चेक किए लेकिन यहां कोई घटना नहीं घटी थी । इसके बाद पाढर एटीएम पर पहुंचे जहां एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई थी ।

बताया जा रहा है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने के बाद पता चला कि तीन बदमाश मुंह को ढके हुए थे और हाथ में लोहे की रॉड लेकर आए थे। उन्होंने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब सफल नहीं हुए तो भाग गए । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है ।

Leave a Comment