Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chief Secretary’s decision: नए मुख्य सचिव के चयन का फैसला जल्द 

By
On:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो प्रमुख नाम दिल्ली भेजे

Chief Secretary’s decision: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के चयन का फैसला जल्द ही होने वाला है, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो प्रमुख नाम दिल्ली भेजे हैं। इनमें 1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन और 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा का नाम शामिल है। अनुराग जैन वर्तमान में दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि डॉ. राजौरा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव हैं।मौजूदा मुख्य सचिव, 1988 बैच की वीरा राणा, जो सितंबर में सेवानिवृत्त हो रही हैं, का कार्यकाल बढ़ने की संभावना अब कम होती दिख रही है। पिछली बार अनुराग जैन का नाम भी मुख्य सचिव की दौड़ में था, लेकिन दिल्ली से कुछ अड़चनों के कारण वह चयनित नहीं हो पाए थे। हालांकि, इस बार उन्हें दिल्ली से भी हरी झंडी मिलने की संभावना है, और मुख्यमंत्री से उनकी हालिया मुलाकात के बाद परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं।

Bhopal Nagpur Highway – माचना पर बने पुल के चालू होने से मिलेगी राहत

डॉ. राजौरा भी इस दौड़ में एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री से उनके अच्छे संबंध हैं। इनके अलावा 1990 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा भी इस पद के लिए प्रयासरत हैं। मिश्रा का नाम आगे आने की स्थिति में कई वरिष्ठ अधिकारियों जैसे मो. सुलेमान, विनोद कुमार, जेएन कंसोटिया और राजेश राजौरा सुपरसीड हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दोनों प्रमुख उम्मीदवारों, अनुराग जैन और डॉ. राजौरा, से इस मुद्दे पर चर्चा कर ली है और अब अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जा सकता है। यदि राजौरा मुख्य सचिव बनते हैं, तो मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का पद रिक्त हो जाएगा, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय में कुछ बदलाव की संभावना बन सकती है। वहीं, अगर अनुराग जैन मुख्य सचिव बनते हैं, तो सीएमओ में बदलाव अपेक्षाकृत कम होने की संभावना है।

Betul News :गड्ढे भरवाने में पीडब्ल्यूडी आगे नपा काफी पीछे

source internet   

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News