Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुख्यमंत्री का संदेश; पारदर्शिता, तत्परता और संवाद सुशासन का आधार

By
On:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जनता की समस्याओं के निराकरण और उनसे रू-ब-रू होकर उनके समाधान के लिए 8 अप्रैल से सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ होने जा रहा है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के कार्यालयों में आम जनता से सीधे आवेदन लिए जाएंगे। सुशासन तिहार के तहत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के लिए विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में समाधान पेटी भी रखी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है। सौभाग्य से यह वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है, जिसे राज्य सरकार "अटल निर्माण वर्ष" के रूप में मना रही है। सुशासन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है।

सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों को सॉफ्टवेयर में दर्ज कर संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा तथा एक माह के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जिला कलेक्टरों को सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन तथा इसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर भी की जाएगी।

*समाधान शिविर और योजनाओं का प्रचार-प्रसार*

तीसरे चरण में प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। आवश्यकतानुसार नगरीय निकायों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों में आम जनता को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी तथा यथासंभव वहीं पर आवेदन का निराकरण भी किया जाएगा। शेष समस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कर जानकारी दी जाएगी। शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं शिविरों में उपस्थित होकर आम जनता से संवाद करेंगे तथा विकास कार्यों एवं योजनाओं के लाभ का फीडबैक लेंगे। साथ ही, चल रहे कार्यों की वास्तविकता का भी औचक निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण करना, शासकीय कार्यों में पारदर्शिता स्थापित करना तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे सुशासन तिहार से जुड़ें तथा अपनी समस्याओं से शासन एवं प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि उनके निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News