Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chief Minister will give gift : बहनों से राखी बंधवाकर मुख्यमंत्री देंगे उपहार

By
On:

भैंसदेही में बांधी जाएगी सीएम को 51 फीट की राखी, कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता का रखें ध्यान : कलेक्टर

Chief Minister will give giftबैतूल – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आज भैंसदेही आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 51 फीट लंबी बहनों द्वारा राखी बांधी जाएगी।

दोपहर 2 बजे भैंसदेही पहुंचेंगे सीएम | Chief Minister will give gift

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 12 अगस्त को हेलीकॉप्टर से भैंसदेही के लिए रवाना होगे। दोपहर 2 बजे बैतूल जिले के भैंसदेही के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पर बने हेलीपैड पर उतरकर मुख्य कार्यक्रम स्थल अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (सीटी ग्राउंड) पहुंचेगे। मुख्यमंत्री के आगमन व रोड शो का स्थानीय जनजातीय सांस्कृति नृत्य समूह द्वारा अभिवादन किया जाएगा।

लाड़ली बहने सीएम बांधेंगी 51 फीट की राखी

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले की लाड़ली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को लाड़ली बहना 51 फीट की राखी बांधेगी। जिले की 2 लाख 77 हजार लाड़ली बहनाओं को 35 करोड़ की नियमित एवं 6 करोड़ की स्पेशल रक्षाबंधन उपहार राशि का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। जिले की लाड़ली बहनों द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितलाभ वितरण किया जाएगा।

60 करोड़ से अधिक की मिलेगी सौगात | Chief Minister will give gift

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि भैंसदेही में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ.यादव भैंसदेही में कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करेंगे।

कलेक्टर ने यह दिए निर्देश

कार्यक्रम को लेकर कल कलेक्टर ने सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा भी की थी। उन्होंने हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कारपेट, पर्याप्त बेरिकेडिंग, अतिथि कक्ष एवं चिकित्सा दल के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद सीईओ भैंसदेही, महिला बाल विकास, माइनिंग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं खाद्य विभाग सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों से कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा के अनुरूप व्यवस्थाओं बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हितग्राहियों के भोजन, पानी, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं सभी आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

सीएम के कार्यक्रम में जा रही जीप पलटी

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भैंसदेही में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जीप में सवार होकर जा रही आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वाहन मोहदा और पाट के बीच पलट गया। तूफान वाहन पलटने की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत भीमपुर के सीईओ अभिषेक शर्मा मौके पर पहुंचे और सभी घायल महिलाओं को भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। वाहन के पलट जाने से इसमें सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस पर उन्हें भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इसके पश्चात सीईओ भैंसदेही के लिए रवाना हुए। सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि एक-एक कर कर सभी को सुरक्षित निकाला गया सभी सुरक्षित है सभी का उपचार कराया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News